Virat Kohli Net Worth:जानिए कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं ? क्रिकेट के अलावा कितने सोर्स है उनके income का।

Virat kohli net worth
Virat kohli net worth
Virat kohli net worth

Virat Kohli Net Worth- विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम में एक बहुत बड़ा नाम हैं।विराट कोहली भारत के एक बहुत बड़े सेलिब्रिटी हैं।उनका इन्स्टग्रैम पर 273 million followers हैं। वह आज के टाइम में कमाई के मामले में भी दुनिया के अमीर क्रिकेटर्स में से एक हैं। Virat Kohli की कुल संपत्ति करीब 1050 करोड़ रुपये हैं। विराट कोहली की ज़दातर कमाई का मुख्य जरिया क्रिकेट ही है। टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हुए कोहली को देखा जाता है।

Virat Kohli net worth बढ़ने में क्या है मुख्य कारण?

एक Test के लिए उनको 15 लाख, Oneday के लिए 8 और टी20 के लिए 4 लाख रुपये दिया जाता है।हालांकि,उन्होंने 2024 में टी20 विश्व कप में भारत के नाम खिताब जीतने के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था । बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक़ कोहली को 7 करोड़ रुपये दिया जाता हैं, जबकि आईपीएल से उनकी कमाई 17 करोड़ से ज्यादा है। इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए भी काफ़ी पैसा चार्ज करते हैं।

Virat Kohli के गैराज में कई महंगी कारें की list शा ofमिल है।

विराट कोहली बेहद ही लग्जरी लाइफस्टाइल जीते है और उनके लाइफ़ में बहुत सारी लग्जरी कार समिल है । उनके कार कलेक्शन में बहुत सारी एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दे , उनके पास Audi Q7 (80 से 90 लाख रुपये की), Audi RS5 (करीब 1.2 करोड़ रुपये की), Audi R8 LMX (करीब 3 करोड़ रुपये की), Land Rover Vogue (करीब 2.5 करोड़ रुपये की) कारें समिल हैं।

Virat Kohli ने बहुत सारी कंपनियों में भी इन्वेस्ट किए हुए है।

Virat Kohli ने बहुत सारी कई कंपनियों में इन्वेस्टमेंट किए हुए है, जहां से उन्हें काफ़ी अछे रिटर्न मिलता रहता है। विराट मान्यवर, एमपीएल, पेप्सी, फिलिप्, फार्स्टट्रैक, बूस्ट, ऑडी, एमआरएफ, हीरो, Puma जैसे बहुत सारे ब्रांड के विज्ञापनों से मोटा पैसा कमाते रहते हैं, जबकि इन्वेस्टमेंट की बात करें तो उन्होंने Blue Tribe, MRF, Chisel Fitness, Nueva, Sport Convo और Digit जैसी बहुत सारी कंपनियों के शेयरों में निवेश किए हुए है ।

Virat Kohli के परिवार के बारे में।

Virat Kohli ने बॉलीवुड के जाने माने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से 11 दिसंबर 2017 में शादी किए थे। Virat Kohli और Anushka Sharma दोनो मिलकर अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। Virat Kohli और Anushka Sharma इन दोनो कपल के दो बच्चे हैं,उनके एक बेटा और बेटी है। बेटी का नाम( वामिका कोहली) है और बेटे का नाम (अकाय कोहली )हैं। 15 फरवरी, 2024 को विराट कोहली के दूसरे बचे का जन्म हुआ।वह कहते है की मैं खुसनसीब हूँ की मुझे दो बार पिता बनने का सोभाग्या मिला।

Virat Kohli के क्रिकेट के अलावा और कहां-कहां से होती है कमाई

Virat Kohli को ज़दातर अपने सोशल मीडिया जैसे की Instagram पर ब्रांड एंडोर्समेंट करते हुए पोस्ट या वीडियो शेयर करते हुए देखा जाता है। ज़दातर Virat Kohli ही आपने Social Media पर दिखते है पर उनके साथ उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी उनके साथ ब्रांड एंडोर्समेंट करते हुए नजर आती है।Virat Kohli के पास मुंबई में एक आलीशान घर है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। Virat Kohli के उस घर की कीमत 34 करोड़ रुपये हैं। इसके अलावा उनके पास गुरुग्राम में उनकी प्रॉपर्टी करीब 100 करोड़ रुपये से अधिक की मानी जाती है।Virat Kohli ज़दातर पैसा ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाते है और बहुत सारी कम्पनी के वो ब्रांड अंबेसडर भी है।

क्या Virat kohli net worth India में सबसे ज्यादा है?

Virat Kohli, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विश्व के शीर्ष क्रिकेटरों में से एक, का net worth भारत में सबसे अधिक में से एक है। उनकी कुल संपत्ति का अनुमान $125 मिलियन (लगभग ₹1,040 करोड़) से अधिक है। उनकी आय का मुख्य स्रोत क्रिकेट अनुबंध, ब्रांड एंडोर्समेंट, और बिजनेस वेंचर्स हैं। विराट को कई प्रमुख ब्रांड्स का चेहरा माना जाता है, और उनकी सोशल मीडिया उपस्थिति भी उनकी लोकप्रियता को बढ़ाती है। हालांकि, भारत में सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में कई उद्योगपति और व्यवसायी शामिल हैं, लेकिन खेल जगत में विराट का नाम शीर्ष पर है।

और रोचक जानकारियों को पढ़नें के लिए हमारे पेज को फॉलो करे

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top