Virat Kohli का जन्म: 5 november 1988 को हुआ था।वह दिल्ली में पैदा हुए और वही के रहने वाले है कोहली ने 2006 में अपनी कैरियर की शुरुआत की। क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व के सबसे बेहतरीन और दिग्गज बल्लेबाज हैं. भारत और देश बिदेश में विराट कोहली की फ़ैन फ़ालोइंग है उन्होंने जिस अन्दाज़ में अभी तक़ खेला है इस वजह से पूरी दुनिया में विराट कोहली की प्रशंसा होती है.

Virat Kohli को रन मशीन भी कहा जाता है,क्यूँकि जिस्तरह उन्होंने अभी तक़ रन के मामले में सबको पीछा छोड़ दिया है उन्होंने कई सारे महत्वपूर्ण रिकॉर्ड् बनाए हैं. विराट कोहली दाएं हाथ का बल्लेबाज है और टीम में उनको जादा महत्व दिया जाता है वह तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आते हैं. विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) के तरफ़ से खेलते हैं. कोहली 2008 में जो अंडर-19 विश्व कप हुआ था उस टाइम इंडिया के कप्तान थे और उस टाइम इंडिया बिजेता हुई थी और वह 2011 में भी भारत को बिजेता बनाने में उनका बोहोत बड़ा योगदान था।
(Virat Kohli’s Education Qualification):विराट कोहली की शिक्षा।
Virat Kohliकहते है की मुझे बचपन से ही क्रिकेट खेलना बहुत जादा पसंद था।विराट कोहली की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के भारती पब्लिक स्कूल से हुई है. उनके पिता जी भी उनके बारे में बहुत जादा सोचते थे।उनके पिताजी ने 8-9 साल की उम्र में ही उनको क्रिकेट क्लब में भर्ती कराया दिया था. उनके क्रिकेट करीयर में आपने घरवाले का बहुत जादा सपोर्ट मिला। जहां कोहली की प्रारंभिक शिक्षा स्कूल में चल रही थी, वहां पर सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दिया जाता था।स्कूल में ख़ेल पर जादा धायन न देने से बाद में उनके पिता ने उन्हें एक ऐसे स्कूल में डाल दिया जहां खेल और पढ़ाई दोनों पर ध्यान दिया जाता था.
Virat Kohli ने आठवीं के बाद नवीं कक्षा से सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल, जो कि पश्चिम विहार में इस्थित है उससे पढ़ाई की, उन्होंने आपनी पढ़ाई दिल्ली में की. विराट को खेल में अधिक रुचि था इसलिए उन्होंने सिर्फ बारहवीं तक ही पढ़ाई की क्यूँकि उनको क्रिकेट में जादा रुचि था इसलिए उन्होंने क्रिकेट पर अपना पूरा फोकस दिया. उन्होंने पढ़ाई छोड़ कर दिल्ली क्रिकेट एकेडमी join किया।उन्होंने दिल्ली क्रिकेट एकेडमी में राज कुमार शर्मा से क्रिकेट सिखाने के लिए मोका मिला। उन्होंने वाहा पर बहुत मेहनत की. उसके बाद सुमित डोंगरा एकेडमी में विराट ने अपना पहला मैच खेला था।
Virat Kohli’s IPL करीयर।
- विराट कोहली ने 2008 के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना करियर की सुरुआत किए थे. उस टाइम RCB ने उनको 20 लाख रुपये में खरीदा था. उस सीजन में कोहली आपने आप को जादा प्रूव न कर सके लेकिन फिर भी उन्होंने 13 मैचों में 15 की औसत से 165 रन बनाए.
- विराट कोहली 2009 के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ने 22.36 की औसत से 246 रन बनाए थे. जबकि उस टाइम उनकी टीम फाइनल में चली गई थी.पहली बार से उनकी प्रदर्सन अछी थी इस टाइम उन्होंने आपने आप को हमेसा से बेहतर ही किया है। तब उस समाए अनिल कुंबले ने उनके खेल की सरहना की थी.
- विराट कोहली के लिए 2013 आईपीएल (IPL) एक टर्निंग प्वाइंट के रूप में साबित हुआ. इस सीजन में कोहली को आरसीबी (RCB) ने टीम का कप्तान बनाया. आरसीबी(RCB)उस टाइम प्वाइंट्स टेबल में उस सीजन में पांचवें स्थान पर रहा.विराट कोहली ने इस दौरान 16 मैचों में 45 की औसत से 635 रन बनाए.उन्होंने फिर से खुद को प्रूव किया की वो पहले से बेहतर कर सकते है। जिसमें उन्होंने एक पारी में 99 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया और छह अर्धशतक जड़े.
- विराट कोहली ने (IPL)2014 सीज़न में दरसक को निरास किया उनका प्रदर्शन निराशाजनक था.क्यूँकि उनके fans उनको हमेसा पहले से बेहतर प्रदर्सन में देखना चाहते है। उन्होंने इस दौरान महज 27.61 के औसत से 359 ही रन बनाए. जबकि 2015 आईपीएल में उन्होंने अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया.
- विराट कोहली ने (IPL) 2016 के सीजन में छह शतक लगाकर कई रिकॉर्ड आपने नाम किए. उस सीजन में कोहली ने ऑरेंज कैप आपने नाम किए.फिलहाल, विराट कोहली आईपीएल(IPL) में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. कोहली ने फिर एक बार खुद को साबित किए उन्होंने आईपीएल 2016 के दौरान 16 मैचों में 81 की औसत से 973 रन बनाए. जिसमें उन्होंने चार शतक जड़े और सात अर्धशतक शामिल हैं.।
Virat Kohli’s T20 इंटरनेशनल करियर।
Virat Kohli ने टी20 इंटनेशनल डेब्यू 12 जून 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में किया था. विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में एक के बाद एक कई बड़े बड़े रिकॉर्ड तोड़े गए और कीर्तिमान बनाए।विराट कोहली टी20 विश्व कप में अपना विराट रूप दिखाया उन्होंने अपना “बीस्ट मोड” ऑन किया और 27 मैचों में 81.50 की औसत से 1,141 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 14 शतक भी जड़े।अब विराट कोहली टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं उन्होंने आपनी तूफ़ानी पारियों से आपने आप को अधिक रन बनाने वाले खिलाडीयो के लिस्ट में समिल किए।.
Virat Kohli’s टेस्ट करियर।
Virat Kohli 2011 में वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ खेले। उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई. कोहली को टेस्ट टीम में समिल करने के लिए दो खिलाडीयो को छोड़ कर उनको चुना गया। भारत ने सीरीज को 1-0 से जीता.विराट कोहली, हालांकि, इस टेस्ट श्रृंखला के दौरान काफी संघर्ष करते दिखाई दिए. उन्होंने सिर्फ़ 5 पारी में सिर्फ 76 रन ही बनाए. और आज कल के विराट कोहली को देखे तो उन्होंने आपने आप पर बहुत जादा काम किए है उनकी फ़िटनेस की बात करे तो बहुत जादा ही सराहनिये है।उन्हें आज रन मशीन व कहा जाता है क्यूँकि उन्होंने आपने आप को हमेसा प्रूव कर के दिखाया है।