IND vs AUS :गाबा टेस्ट में Travis Head का रहा बोलबाला Steve Smith ने दिखाई आपनी दबंगई।

ब्रिसबेन के गाबा में खेले जाने वाली इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच जारी है और Travis Head ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच की पहली पारी में 160 गेंदों पर 152 रन बनाए जो कि काफ़ी फोर्म में दिख रहे है। Head का भारत के खिलाफ ये खेली जाने वाली मैच में पिछली छह पारियों में यह तीसरा शतक था आपको बता दे की ऑस्ट्रेलिया टीम आगे है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर ताबड़तोड़ बढ़ते जा रहा है और इस मैच में 400 के पार पहुंच गया है।Travis Head ने दमदार शतक जड़ा।ऑस्ट्रेलिया ताबड़तोड़ पहाड़ सा स्कोर खड़ी करते जा रही है गाबा में खेले जाने वाला टेस्ट मैच में टीम इंडिया फ़िलहाल बैकफूट पर है एडिलेड में जो ऑस्ट्रेलिया ने अपना आत्मविस्वस हासिल किया था उसका फ़ायेदा यहाँ भी मिल रहा है और वही आत्मविस्वस यह भी दिख रहा है पूरे दिन ऑस्ट्रेलियाके टीम इंडिया टीम पर हावी रही।आपको बता दे की फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 बिकेट के नुक़सान पर 405 रन है

Young cricket player in full gear performing a sweep shot on a sunny day outdoors.

Travis Head फिर से बने इंडिया के लिए सिर दर्द ।

Travis Head ऑस्ट्रेलिया के जानेमाने बलेबाज है उनकी इंडिया में भी काफ़ी फ़ैन फ़ॉलोइंग है वो पिछले साल IPL में Sunrisers Hyderabad (SRH)के लिए खेले रहे थे और इसबर भी Sunrisers Hyderabad के लिए ही खेलेंगे।Travis Head एक बार फिर से भारत के लिए सिर दर्द बन गए है ब्रिसबेंन टेस्ट के दूसरे दिन दूसरे पारी में Travis Head ने एक बार फिर सतक जड़ दिए और उन्होंने भारत के खिलाड़ियों के लिए मुसीबत पैदा कर दिए है उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में तीन सतक जड़ दिए है Head ने 160 गेंदो में 152 रन बनाए।

Steve Smith बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किए फिर से कम्बैक।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में Steve Smith ने फिर से comeback कर लिए है वो बहुत टाइम से एक लम्बी पारी खेलना चाहते थे लेकिन वो बार बार असफल होते हुए दिख रहे थे लेकिन इसबर उन्होंने आपने संघर्ष पर बिराम लगाकर वो लम्बी पारी खेलने में कामयाब रहे।उन्होंने गाबा में भरतिये बलेबाज को काफ़ी तंग करते हुए दिखाई दिए।उन्होंने 190 गेंदो में 101 रन बनाए उन्होंने इस पारी को खेलने के लिए डेढ़ साल से जादा वक्त लिए।उन्होंने आपने आप पर काफ़ी कम किए वो फ़िलहाल काफ़ी कॉन्फ़िडेंट भी दिख रहे है

Jasprit Bumrah ने फिर से खोले आपने पंजे।

Jasprit Bumrah ने एक बार फिर से आपने आप को साबित कर के दिखाए उन्होंने फिर से एक शानदार गेंदबाज़ी की और आपने fans का दिल जीत लिया।उन्होंने पहले मैच में भी पंजा खोला था और तीसरे मैच में भी उन्होंने अपना पंजा खोला ।उनको पहला मैच में चार विकेट मिला था और तीसरे मैच में भारत के लिए कुछ अच्छा था तो वो था Bumrah की गेंदबाज़ी।Jasprit Bumrah ने 25 ओवर में केवल 72 रन देकर 5 विकेट निकाले | जसप्रीत बुमराह एक प्रमुख तेज गेंदबाज हैं,वो अपनी सटीक गेंदबाजी और Yorkers के लिए जाने जाते हैं।और उन्होंने 2016 में भारतीय टीम में प्रवेश किया था।Jasprit Bumrah की गेंदबाजी में तेज रफ्तार, सटीक लाइन और लेंथ, और आक्रमक Yorkers शामिल हैं वो काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी करते है।

Rohit Sharma ने एक बार फिर की खराब कप्तानी।

ब्रिसबेन के गाबा में खेले जाने वाली टेस्ट मैच में दूसरे दिन भी Rohit Sharma की कप्तानी में कुछ आक्रामकता नज़र नही दिखी।उन्होंने फिर से बलेबाज़ो को नही सोचा और उन्होंने सोचा की जो करेंगे गेंदबाज़ करेंगे जैसे ही Travis Head और Steve Smith ने ताबड़तोड़ रन बनाना सुरु किए तो उन्होंने फ़ील्ड भी फैला दी और ऑस्ट्रेलिया के बलेबाज के लिए रन बनाना और असान हो गया।बॉलिंग चेज़ भी कोई ख़ास तरह से नही हुई और ना ही फ़ेल्डिंग में ही कोई ख़ास ऊर्जा नही दिखा।

और अधिक जानने के लिए हमारे पेज को follow करे :

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top