IPL Aution 2025 के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों का नाम।

IPL 2025 का हुआ मेगा ऑक्शन: आइए जानते हैं सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों का नाम IPL 2025 क्रिकेट फैंस के लिए बहुत बड़ी घटना रही ।

5 सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों का नाम:

* ऋषभ पंत: ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने राइट टू मैच (RTM) के जरिए फिर से 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी टीम में शामिल किया।
* श्रेयस अय्यर:श्रेयस अय्यर जो कि KKR के कैप्टन थे उनको दिल्ली कैपिटल्स ने 26.7 करोड़ रुपये में फिर से रिटेन किया।
* विराट कोहली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धूरंधर प्लेअर विराट कोहली को फिर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया।
* हेनरिक क्लासेन:  हेनरिक क्लासेन एक विध्वंसक मध्यक्रम बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद ने फिर से हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया।
* वेंकटेश अय्यर:2021 में आईपीएल में डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये में फिर से रिटेन किया।

कुछ अन्य उल्लेखनीय महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों का नाम:

* जसप्रीत बुमराह: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस ने 18 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
* संजू सैमसन: आईपीएल 2024 में अपनी तूफानी पारी के दौरान गजब का रिकॉर्ड आईपीएल में बना दिया है. संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया।
* निकोलस पूरन: निकोलस पूरन जो लखनऊ सुपर जायंट्स के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जिसने 175.28 की स्ट्राइक रेट रखने वाले 21 करोड़ रुपये में खरीदा गया ।

आखिर ये खिलाड़ी इतने महंगे क्यों हुए ?

* खिलाड़ी का अनुभव और प्रदर्शन: इन खिलाड़ियों ने आईपीएल जगत में लगातार बोहोत ही अच्छा प्रदर्शन किया जिसके वजह से और उनके पास काफी अच्छा अनुभव रहा है।
*खिलाडीयो का कुछ कप्तानी अनुभव: बहुत सारे खिलाड़ियों जैसे ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने आईपीएल जगत में जिस्प्रकार टीमों की कप्तानी की है वह एक उलेखनिये है।
* विदेशी खिलाड़ियों की मांग होने का महतवपूर्ण कारण : विदेशी खिलाड़ियों की मांग होने का कारण है की उनकी हमेशा से इंडिया में fan folowing अधिक रही है।


* ऑलराउंड क्षमता की वजह से : कुछ खिलाड़ी अधिक महँगा एसलिये है क्यूँकि वो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में माहिर हैं।
* टीमों का पुनर्गठन करना : इस ऑक्शन के माध्यम बहुत सारी टीमों ने अपने स्क्वाड में बदलाव किए जो कि क्रिकेट फ़ैन्स के लिए बहुत जादा दिलचस्प रहेगा।
* बहुत सारे नए चेहरे: कई नए ऐसे खिलाड़ियों को आईपीएल में मौका मिला।
* क्रिकेट फैंस को उत्साहित करना : इस ऑक्शन ने क्रिकेट जगत में फैंस को काफी उत्साह पैदा किया जिसके वजह से फैंस उत्साहित हो कर ipl देखने आए।

यह जानकारी आपको कैसी लगी ? किर्प्या और अधिक जानकारी के लिए हमारे site पर visit करे

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

AI Engine Chatbot
AI:
Hi! How can I help you?

By using this chatbot, you agree to the recording and processing of your data by our website and the external services it might use (LLMs, vector databases, etc.).