IND vs AUS:Virat Kohli एक्सन मोड में 3rd Test से पहले।

Virat Kohli गाबा टेस्ट से पहले एक्शन मोड में है, रोहित की जगह उन्होंने ले लिया है। खुद बने टीम इंडिया के ‘कप्तान।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाला है। और Fans को इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार है।इस मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी वापसी के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे है। इसके साथ ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सभी खिलाड़ियों को इस अहम मुकाबले के लिए संबोधित किया है वो इंडिया का कमान आपने हाथों में लिया है।वो चाहते है की सभी खिलाड़ियों को एक साथ मिलकर प्रैक्टिस करनी चाहिए और आपनी कमियों को पहेचान कर उस कमियों पर कम कर के जल्दी ठीक करनी चाहिए।

ब्रिसबेन: इस मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी एक खास तरह की तैयारी कर रही है। भारतीय टीम गाबा टेस्ट मैच के लिए ज़ोरों सोर से नई और पुरानी idea के साथ प्रैक्टिस कर रही है। इसके साथ ही आपको बता दे की टीम इंडिया के चहिते बल्लेबाज विराट कोहली पूरी तरह से एक्शन मोड में दिखाते नजर आ रहे है।दरअसल जब विराट कोहली इंडिया के कप्तान थे तो ट्रेनिंग सेशन के दौरान वह सभी के आकर्षण का केंद्र हुआ करते थे क्यूँकि वो बहुत अछे से जानते है की किस तरह से भारत को जीत दिलानी है।

Virat Kohli ट्रेनिंग के दौरान क्या बोले ?

हालांकि, कप्तानी छूटने के बाद भी Virat Kohli अपने पुराने ही रंग में दिखते रहते हैं और अपने ट्रेनिंग को काफ़ी इमपोर्टैंट देते है। Virat ने गाबा टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान सभी खिलाड़ियों को संबोधित किए है उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है। एडिलेड में डे नाइट मैच में इंडिया को मिली 10 विकेट की हार के बाद मेहमान टीम को सीरीज के महत्वपूर्ण तीसरे टेस्ट में खेलने से पहले थोड़ी प्रेरणा की जरूरत थी और टीम के युवाओं का मार्गदर्शन करना Virat Kohli से बेहतर कौन जानता है वो एक फ़िट्नेस फ़्रीक है वो जानते है की फ़िट्नेस की ख़ेल में कितनी वैल्यू है उन्होंने अपने आप को हमेसा से बेहतर केए है । खिलाड़ियों को भी लगता है की ‘किंग’ कोहली से बेहतर कोई ‘मेंटोर’ नहीं मिल सकता क्यूँकि उन्होंने कर के दिखाया है।

जब कोहली इंडिया टीम के कप्तान थे तो वह ट्रेनिंग सत्र के दौरान खिलाड़ियों से काफी बातें किया करते थे की हम अपने fitness पर कैसे काम करे की इसका फ़ायेदा हमारे ख़ेल में दिखे । कप्तानी छोड़ने के बाद उन्होंने यह सब बंद कर दिया और खुद पर जादा धायन दिया, लेकिन लगातार इंडिया के चार हार के बाद कप्तान Rohit Sharma पर भी काफ़ी भारी दबाव है उस दबाओ को कम करने केलिए Virat Kohli फिर से आगे आकर कमान आपने हाथ में ले लिए है और टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भी आपने आपको आगे ला कर खड़ा किया है और चाहते है की इंडिया को कैसे आगे लेकर जाना है।उन्होंने शनिवार से यहां शुरू होने वाले मैच (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) से पहले पहल की है। उप कप्तान जसप्रीत बुमराह और खिलाड़ियों के साथ कोहली काफ़ी उत्साहपूर्वक बात करते देखे जा रहे है और Virat Kohli को Rohit Sharma सहित सभी खिलाडीयो ने उनकी बात को ध्यान से सुन रहे है ।

क्या Rohit Sharma भी Kohli के बात को सुनते है ?

Rohit Sharma ने भी नेट्स में नई और पुरानी गेंदो के साथ प्रैक्टिस किए है वो जानते है की मेरे में क्या कमी है जिसको दूर करना चाहिए । वह गाबा में अपने नेट प्रैक्टिस के दौरान काफी बेहतर स्थिति में दिखे वो काफ़ी कॉन्फ़िडेंट भी दिख रहे थे लेकिन वह दर्सक के सवाल से घिरे हुए है और दर्सक के मन में ये भी सवाल है की क्या वह पारी की शुरुआत करेंगे या छठे नंबर पर ही बने रहेंगे यह वह भी जानते है की जो उनकी पसंदीदा जगह नहीं है। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भी फिर से नेट्स पर नई गेंद का सामना किया इससे पता चलता है की सायद ये दोनो ही ओपनर रहे। रोहित ने शुरुआत में थोड़ी पुरानी गेंद से खेले। फिर उन्होंने नयी लाल गेंद भी खेली जिससे ये fans के मन में दुबिधा है की क्या वो ओपनिंग कर सकते है।

और अधिक जानने के लिए हमारे पेज को follow करे :

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top