Akash Deep और Jasprit Bumrah तोड़े सारे रिकॉर्ड, 77 साल में यह पहली बार हुआ।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जाने वाले मैच में कुछ ऐसा हुआ कि दर्सक लोग देखते ही रह गए।टीम इंडिया के लिए Akash Deep जो कि 9th नम्बर पर खेलने के लिए आते है और जसप्रीत बुमराह ने अपनी बैटिंग से लोगों को काफ़ी लुभाया और कमाल का उन्होंने खेल दिखाया।आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने 39 रनों की पार्टनरशिप की जो कि टीम इंडिया को सक्त ज़रूरत थी जो बड़े बड़े बलेबाज ने नही कर के दिखाया वो गेंदबाज़ो ने कर के दिखाया। इस साझेदारी की बदौलत ही टीम इंडिया फॉलोऑन को टालने में सफल रही। दिन की समाप्ति तक टीम इंडिया का 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन रहा। टीम इंडिया के लिए आकाश दीप 27 और बुमराह 10 रन बनाए। दोनो 39 रनों की पार्टनरशिप कर के पबेलीयन से नाबाद वापस लौटे।जब Akash Deep ने लास्ट में सिक्स मारे तो विराट कोहली का रीऐक्शन देखने लयक था।

मैच के बाद चरो तरफ़ Akash Deep और Jasprit Bumrah के ही चर्चे थे।

इसके साथ ही बुमराह और आकाश दीप ने आपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिए। बुमराह ने 10 रनो की पारी खेली उसमें एक सिक्स लगाए। वहीं आकास दीप की बात करे तो उन्होंने 27 रन बनाए उसमें उन्होंने 2 चौका और 1 छक्का भी लगाया।जो उन्होंने सिक्स लगाए वो बिलकुल भी बिस्वसनिए नही था उस टाइम लॉबी में बैठे खिलाडीयो का रीऐक्शन देखने लयक था। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 77 सालों में ये पहली बार था की 10वें और 11वें नंबर के किसी बल्लेबाज ने ऐसा पहेले कारनामे नही किए उन दोनो ने सिक्स लगाने के साथ टेस्ट इतिहास में पहली बार टीम इंडिया के लिए ये कारनामा कर के दिखाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया (कंगारु) टीम के खिलाफ 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाज ने कभी ऐसा नहीं किया था।आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार 1947 में टेस्ट मैच खेला गया था।

भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के बलेबाज़ो ने दमदार खेल का प्रदर्शन दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया ने मैच में पहले बलेबाज़ी करते हुए 445 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में टीम इंडिया की बलेबाज़ो की हालत खराब सी हो गई। खास तौर से भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जो कि सराहनिये बलेबाज है उनकी बुरी तरह से हालत ख़राब रही। यही कारण है कि एक समय पर टीम इंडिया के ऊपर फॉलोऑन का खतरा बढ़ते जा रहा था। जो कि Akash Deep और Jasprit Bumrah ने आपने पारियों से कर के दिखाया।

हालांकि, KL Rahul की बात करे तो उन्होंने भी भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी की उन्होंने ओपनिंग किया जिसके साथ उन्होंने 84 रन बनाए। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने भी अपना दम दिखाया जिससे टीम इंडिया का स्कोर 250 रन के पार पहुंचा। इस कारण खेल के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के पास 193 रनों की लीड बची हुई थी।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) क्रिकेट का एक प्रमुख टेस्ट सीरीज़ है जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाती है। यह ट्रॉफी दोनों देशों के क्रिकेट इतिहास और उनकी प्रतिद्वंद्विता का एक अहम हिस्सा है। यहां कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जो आपको इस ट्रॉफी के बारे में जाननी चाहिए:

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top