पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय कप्तान(Rohit Sharma)पर कसा जोरदार तंज।
Rohit Sharma जो कि भारतीय टीम के कप्तान है वो आजकल आपनी बुरे फॉर्म की वजह से काफ़ी जूझ रहे हैं। उनका बल्ला आजकल बिलकुल नहीं चल रहा है। लगातार वह एक ही तरह से आउट हो रहे हैं। एडिलेड टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में 3 और 6 क्रमश रन ही बनाए।उनके fans के लिए ये काफ़ी निरासजनक है।ये सब को देखते हुए साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर डेरिल कलिनन ने उनकी फिटनेस पर निशाना साधा हैं।डेरिल कलिनन ने कहा उन्हें आपने फ़िट्नेस पर धायन देने की ज़रूरत है।उन्होंने कहा मुझे लगता है वो ओवर वेट है और ओवर वेट होना ये दरसता है की हम आपने फिटनेश पर कम नही कर रहे है।ओर एक कप्तान को ऐसा दिखना बिलकुल सराहनिये नही है।उन्हें जल्द से जल्द आपने फ़िट्नेस पर काम कर के फ़र्म में आना चाहिए।

डेरिल कलिनन ने इंसाइडस्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत में ये भी कहा,आप रोहित को देखिए और विराट को देखिए।आप दोनो को देखेंगे तो आपको फिटनेस में साफ़ साफ़ अंतर नजर आ जाएगा। रोहित ओवरवेट हैं, इसको देखते हुए वो ज्यादा लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेल पाएँगे। रोहित की फिटनेस या फिजिकल कंडिशन बिलकुल सही नहीं हैं इसलिए वह चार या पांच मैचों की टेस्ट सीरीज ही खेले।
Rohit Sharma की खराब फॉर्म जारी है।
आपको पता होगा की Rohit Sharma अभी फ़िलहाल में ही पिता बने है इसलिए वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी गैरमौजूदगी में Jasprit Bumrah ने टीम की कमान संभाली थी। Jasprit Bumrah की कप्तानी में भारतीय टीम ने 295 रनों से जीत आपने नाम की थी, जबकि दूसरे टेस्ट में रोहित की वापसी हुई इसके बावजूद भी भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।अब Rohit Sharma को भी आपने फ़ोम में आना होगा नही तो उनके दर्सक नाखूस होंगे।अब तीसरा टेस्ट गाबा में खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया की नजरें सिर्फ़ जीत हासिल करने पर ही होगी।रोहित की मौजूदा फॉर्म ने ही WTC Final में भारतीय टीम की टेंशन आसमान सी बढ़ा दी हैं।ऑस्ट्रेलिया को बाकी बचे हुए तीनों टेस्ट में हराना होगा, अगर इंडिया को WTC Final में पहुंचना है तो।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma के बारे में कुछ खास बातें जो आपको जननी चाहिए।
- Rohit Sharma का जन्म 30 अप्रैल, 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर ज़िले के बंसोड़ में हुआ था.
- आपको पता होना चाहिए की Rohit Sharma को हिटमैन भी कहा जाता है और हिटमैन नाम से भी जाना जाता है.
- अपना इंटरनेशनल डेब्यू रोहित शर्मा ने साल 2007 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ किया था.
- Rohit Sharma ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 39 शतक और 3 दोहरे शतक लगा चुके हैं.
- आपको यह भी पता होना चाहिए की रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेली है.
- टी20 इंटरनेशनल में Rohit Sharma ने 4 शतक लगाए हैं,जो कि सिर्फ़ यही एक बलेबाज है जिसने आइस किया है जो की दुनिया में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज़ हैं.
- आपको यह भी पता होना चाहिए की Rohit Sharma को साल 2019 में राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
- आपको यह भी पता होना चाहिए की रोहित शर्मा को साल 2020 में पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
- आपको यह भी पता होना चाहिए की रोहित शर्मा को साल 2015 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
- आपको यह भी पता होना चाहिए की रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए खेला है और उनकी अगुआई में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है.
और अधिक जानने के लिए हमारे पेज को follow करे :