Rohit Sharma को क्या 3rd Test Match में ओपनिंग करना चाहिए ?

Rohit sharma

Rohit Sharma के लिए Cheteshwar Pujara ने क्या कहा ? आइए जानते है।

Cheteshwar Pujara का कहना है की Rohit Sharma इस मुकाबले में ओपनिंग बिलकुल नहीं करनी चाहिए क्यूँकि एडिलेड में उनका बल्ला नहीं चला था।मुझे लगता है की उनको नंबर 6 पर ही खेलना चाहिए। Cheteshwar Pujara ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले यह सलाह दी है ।उनका कहना है की केएल राहुल भी फेल रहे थे।इसको देखते हुए उन्हें सूझ बुझ कर फ़ैसला लेना होगा की वो किस नम्बर पर बलेबाज़ी करने आएँगे।

Cheteshwar Pujara ने स्टार स्पोर्ट्स के ज़रिए कहा, Rohit Sharma ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में कुछ ख़ास अधिक रन नहीं बनाए हैं और अब उनकी शुरुआत भी पहले के मुक़ाबले अच्छी नहीं रही। इसलिए उन पर प्रदर्शन करने का एक तरह से थोड़ा दबाव है, लेकिन उन्हें बहुत अछे से पता है की आपने गेम को कैसे अच्छा करना है। उन्हें बस अब थोड़ा पॉजिटिव होने की ज़रूरत है।उनके जैसा बलेबाज आपनी कमियों को जल्दी आँकलन कर सकते है और उस कमियों को जल्दी दूर कर सकते है।

पिछली दो (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी )भारत ने ऑस्ट्रेलिया में आपने नाम किया।उन दोनो सिरीज़ में Cheteshwar Pujara सिरीज़ के हीरो थे लेकिन वो इस बार नही ख़ेल रहे है हालाँकि इस बार वो commentry कर रहे है और माइक के पीछे है ।उन्होंने इस सिरीज़ में बतोर कोम्मेंटेटेर डेब्यू कर रहे है। इसलिए वो इस सिरीज़ को क़रीब से देख रहे है उनका कहना है की एडिलेड टेस्ट मैच में नम्बर 6 पर खेलने वाले Rohit Sharma को तीसरे मैच में भी नम्बर 6 पर ही करना चाहिए।

Cheteshwar Pujara का ये भी कहना है की Rohit Sharma को कौन सी लाइन की गेंदबाज़ी जादा परेसान कर रही है उसका भी उनको आँकलन करना चाहिए।Cheteshwar Pujara का ये भी कहना है जिस लाइन की गेंदबाज़ी उनको परेसान कर रही है उस लाइन पर उनको नेट्स में थोड़ा और प्रैक्टिस करना चाहिए।क्यूँकि जिस टाइम गेंद अंदर होती है मिडिल और ऑफ़ स्टम्प पर तो वो ज़दातर आउट हो जाते है और यही पर उन्हें ध्यान देना होगा और उस लाइन पर उनको थोड़ा और कम करना होगा।उन्होंने कहा मैं भारत के भविस्य को देख रहा हूँ जिस तरह KL Rahul और Yashasvi Jaiswal पहले पार्ट टेस्ट मैच में ओपनिंग की वो काफ़ी सराहनिये थी।उन्होंने वाक़ई अच्छी बलेबाज़ी की।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी से जुड़ी कुछ महातवपूर्ण बातेंः

  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी की शुरुआत 1996 में हुई थी।
  • अभी तक 16 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी खेली जा चुकी हैं। 
  • इनमें भारत के नाम 10 सीरीज़ दर्ज हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के नाम 5 सीरीज़ दर्ज हैं।
  • 2003-04 में हुई सीरीज़ 1-1 से बराबर रही थी। 
  • ऑस्ट्रेलिया ने केवल भारत में एक ही बार ट्रॉफ़ी जीती है।
  • ऑस्ट्रेलिया ने 2014-15 में आखिरी बार इस ट्रॉफ़ी को जीती थी।
  • सचिन तेंदुलकर ने इस ट्रॉफ़ी में सबसे ज़्यादा शतक लगाए हैं। 
  • नाथन लियोन ने इस ट्रॉफ़ी में सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी, यह केवल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट क्रिकेट सीरीज़ है. यह टेस्ट क्रिकेट की प्रमुख द्विपक्षीय ट्रॉफ़ियों में से एक माना जाता है. इस सीरीज़ का नाम भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर के नाम पर रखा गया है.दोनो खिलाड़ी अवल दर्जे के थे। दोनों ही खिलाड़ी अपने करियर में 10,000 से ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे इसलिए उन दोनो के नाम से ही इस ट्रॉफ़ी का नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी रखा गया।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी, एक विशेष रूप से टेस्ट क्रिकेट के प्रति दोनों देशों की दीवानगी और संघर्ष को प्रदर्शित करती है, और यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण आयोजन मानी जाती है।

क्रिकेट मैचों से संबंधित खबरों के लिए हमारे पेज को follow करे :

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top