VIRAT KOHLI LONDON MOVE : जानें पूरी सच्चाई |

Virat kohli with family

भारत के तरकी में दिया बहुत बड़ा योगदान जाने इस पोस्ट में |

क्या Virat Kohli और Anushka Sharma दोनो sift हो रहे है ?

Virat Kohli जैसे ही मैदान से दूर होते है वो आपने बीबी बचो के साथ लंदन पहुँच जाते है भारतीय टीम के होनहार बलेबाज क्रिकेटर विराट कोहली ने साल 2017 में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शादी रचाई थी. सदी के बाद उन दोनो के दो बचे हुए।उन दोनो का नाम वामिका कोहली (Vamika Kohli) और अकाय कोहली (Akaay Kohli) है।यह दिनों कपल लंदन शिफ्ट होने की खबरों के कारण बहुत जादा चर्चा में बने हुए है. उन्हें काफ़ी समय से अभी तक कई बार लंदन में तस्वीरें खिंचाते हुए देखा जा चुका है.यह दोनो जितना समए लंदन में वक्त बिताएँगे उतना जादा अफ़वाह तेज होते जाएगी।

आखिर विराट कोहली ने लंदन जाने को लेकर क्या कहा था ।

Virat Kohli कहते है कि हम 2 महीने छुट्टियां मनाने लंदन जाते है और आम लोगों जैसा महसूस करना चाहते है और वाहा काफी बढ़िया अनुभव रहता है.इसे हम भगवान की ही कृपा मानते है कि मुझे अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने का सौभाग्य मिलता है. वहां जाने का मुझे ये फ़ायेदा है की मुझे वाहा कम लोग पहचानते हैं और वाहा पर हम आम लोगों की तरह बाहर घूम सकते है इस वजह से मुझे वाहा पर बहुत अच्छा महसूस होता है.

क्या Virat Kohli और Anushka Sharma के बेटे की डिलीवरी लंदन में हुई ?

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के लंदन शिफ्ट होने की खबर को इसलिए चर्चा मिल रही है क्योंकि उनके बेटे, (अकाय) बेटे की डिलीवरी लंदन में ही हुई थी यह भी बताया जा रहा है कि विराट पहले से ही लंदन में प्रॉपर्टी खरीद चुके हैं, इस वजह से जब अकाय का जन्म हुआ तब खबरें सामने आई की उन्हें ब्रिटेन की नागरिकता मिल सकती है. लेकिन लंदन में पैदा होने से , मां-बाप की वहां जमीन होने के बावजूद (अकाय) ब्रिटेन की नागरिकता मिलने के योग्य नहीं

आखिर अनुष्का शर्मा ने पिछले साल क्या कहा था।

Anushka Sharma ने कहा था कि मुझे एक्टिंग करना बहुत जादा पसंद है, लेकिन मैं अब उतनी भी फिल्में नहीं करना चाहती जिसके वजह से मैं आपने बचे को देख न सकु और उनसे दूर रहना पड़े जितनी फिल्में पहले कर रही थी उससे काफ़ी कम फ़िल्में करना चाहती हूँ . मैं साल में केवल एक फिल्म करना चाहती हूं जिससे मैं अपने एक्टिंग को आनंद लेना चाहती हूं क्योंकि यही मेरी पसंद है. मैं अपने जीवन में बैलेंस बनाकर अपने परिवार को ज्यादा समय देना चाहती हूं. ताकि मुझे यह आगे चलकर अफ़सोस न हो की मैंने आपने परिवार को टाइम नहि दिया।

आखिर क्या कहता है ब्रिटेन का नागरिकता कानून आइए जानते है ?

यदि Virat Kohli और Anushka Sharma कोई एक आधिकारिक रूप से वहां का नागरिक होता तो (अकाय) कोहली को ब्रिटेन की नागरिकता तभी मिल सकती थी या फिर Virat Kohli और Anushka Sharma लंबे समय से वहां रह रहे होते। लेकिन विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अब भी भारत में रहते है और भारतीय नागरिक हैं और यहीं पर निवास कर रहे हैं. इसके अलावा आपको यह भी जनाना चाहिए कि यूनाइटेड किंगडम के अंदर दोहरी नागरिकता का भी कानून पारित है. इसलिए Virat Kohli और Anushka Sharma यदि लंदन शिफ्ट होना भी चाह रहे हैं, तो जरूरी नहीं कि उन्हें वाहा की नागरिकता के लिए भारत की नागरिकता छोड़ने की ज़रूरत है .

क्या MS Dhoni और Sachin Tendulkar से भी आगे है Virat Kohli ?

फ़ॉर्चून इंडिया के मुताबिक़ Virat Kohli इंडिया के सबसे जादा टैक्स देने देने वाले खिलाड़ी है virat Kohli ने 2024 में 66 करोड़ टैक्स भरे है | Virat kohli के बाद सबसे जादा टैक्स भरने वाले खिलाड़ी MS Dhoni है उन्होंने 2024 में 38 करोड़ टैक्स भरे है। वही Sachin Tendulkar ने भी 28 करोड़ टैक्स भरे है |

अधिक जानकारी के लिए हमारे पेज को सब्सक्राइस करें।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top